पटना रेलवे स्टेशन पर 50 लाख के बैग के साथ हैंडलर गिरफ्तार - We News 24 Digital

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 12 अगस्त 2024

पटना रेलवे स्टेशन पर 50 लाख के बैग के साथ हैंडलर गिरफ्तार

पटना रेलवे स्टेशन पर 50 लाख के बैग के साथ हैंडलर गिरफ्तार






We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / अमिताभ मिश्रा 

पटना:- हैंडलर बजरंग ठाकुर झारखंड के कोयला कारोबारी पवन ठाकुर के 50 लाख रुपये लेकर पटना पहुंचे ठाकुर को आरपीएफ ने शनिवार की रात पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पकड़ लिया। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और आयकर की टीम ने बजरंग से घंटों पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि यह रकम पवन ठाकुर की है। उसे नहीं पता कि यह रकम पटना में किसे देनी थी, जंक्शन से बाहर आने के बाद पवन या उसका कोई आदमी फोन करता और वह रुपये पहुंचाने चला जाता।


ये खबर भी पढ़े-पटना से सीतामढ़ी होते हुए नेपाल जनकपुर जाना होगा आसान, चलेगी नई ट्रेन



वंदे भारत एक्सप्रेस से पहुंचा पटना

मिली जानकारी के अनुसार पवन का मनी हैंडलर बजरंग कुमार ठाकुर शनिवार की रात रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस से लाल रंग की ट्रॉली लेकर पटना जंक्शन पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी ने रविवार को आयकर की टीम को बुलाया। टीम के सामने ट्रॉली का लॉक तोड़ा गया तो उसमें 50 लाख रुपये नकद मिले।



ये खबर भी पढ़े-पंजाब में बारिश का कहर , पानी के तेज बहाव में बह गई इनोवा 9 लोगों की गयी जान


आयकर की टीम जांच कर रही है

उसने बताया कि यह रकम झारखंड के पतरातू के रामगढ़ निवासी कोयला कारोबारी पवन ठाकुर की है। हैंडलर भी रामगढ़ का ही रहने वाला है। पटना जंक्शन जीआरपी थानेदार ने बताया कि इस मामले की जांच आयकर की टीम कर रही है। छापेमारी करने वाली टीम में आरपीएफ की एसआई इला राय, कांस्टेबल सोनू सिंह यादव और अभिषेक कुमार शामिल थे।


उसकी गतिविधियां देख आरपीएफ को हुआ शक

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरने के बाद बजरंग ट्रॉली लेकर फुटओवर ब्रिज से बाहर निकल रहा था। उसकी गतिविधियां देख आरपीएफ ने उसे रोका और ट्रॉली खोलने को कहा, लेकिन उसने कहा कि ट्रॉली लॉक है। इससे रेल पुलिस का शक गहरा गया।


पहले उसने कहा कि उसने किसी यात्री की ट्रॉली चुराई है, लेकिन पूछताछ में सच उगल दिया

इसके बाद जब आरपीएफ ने उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि इसमें 50 लाख कैश है, जो उसने वंदे भारत के एक यात्री से चुराया था। बजरंग के पास वंदे भारत का टिकट भी था। पुलिस ने ट्रॉली चोरी की शिकायत के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि कहीं किसी ने ट्रॉली चोरी की शिकायत नहीं की है। इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह पैसा झारखंड के कोयला कारोबारी पवन ठाकुर का है।


पवन को नोटिस देकर बुलाया गया

सूत्रों के मुताबिक, पवन को नोटिस देकर बुलाया गया है। जांच पूरी होने के बाद पवन के खिलाफ पीएमएलए यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा सकता है। 

वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

.com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

Header+AidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here