We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:-राजधानी पटना के बिहटा में बालू के अवैध खनन और रंगदारी को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए 54 बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है.बिहार सरकार ने बालू के खनन पर फिलहाल रोक लगा रखी है. इसके बावजूद भी बालू माफिया दिन हो या रात बालू का अवैध खनन करते दिख जाते हैं. ऐसे ही माफियाओं पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई करते दिख रही है.
ये खबर भी पढ़े-अब बांग्लादेश में किसका का सर तन जुदा ,बांग्लादेश लगातार हिंदुओं पर हो रहा है जानलेवा हमला
पटना जिले के बिहटा और आसपास के क्षेत्र के बालू घाटों पर हो रहे बालू के अवैध खनन और रंगदारी मामले में पटना जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है. पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान 54 बालू माफिया गिरफ्तार किये गये हैं. साथ ही बालू घाट से एक पोकलेन मशीन और बालू लदे पांच नाव को जब्त किया गया है.इधर छापेमारी के दौरान बालू माफियाओं के बीच हड़कंप सा मच गया है.
वही इस संबंध में पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा के अमनाबाद बालू घाट पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. रंगदारी वसूली हो रही थी जिसके बाद पटना जिला प्रशासन और भोजपुर जिला प्रशासन के संयुक्त कार्रवाई की है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें