We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / उर्विदत गैरोला
देहरादून:- आईएसबीटी में बस के अंदर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले की विस्तृत जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एसआईटी गठित की है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार की निगरानी में एसआईटी में दो सीओ, दो इंस्पेक्टर, दो महिला कांस्टेबल और एक फील्ड यूनिट कांस्टेबल को शामिल किया गया है। एसआईटी पूरी घटना की जमीनी स्तर पर जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी। एसआईटी दिल्ली से देहरादून तक के पूरे रूट की फुटेज भी खंगालेगी।
ये जानकरी भी पढ़े -भारत में 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है डायबिटीज Diabetes,शुगर लेवल बढ़ने को डॉक्टर मान लेते डायबिटीज ,डॉ एस कुमार
उधर, किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपियों तीन चालक, कंडक्टर और कैशियर को पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को जज के समक्ष पेश किया जाएगा आरोपियों को मंगलवार को फिर से नियमित जज के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपियों की ओर से कोई अधिवक्ता कोर्ट में पेश नहीं हुआ।
ये खबर भी पढ़े-आज का का पंचांग,जानें क्या है 20 अगस्त 2024 शुभ-अशुभ समय और राहु काल
12 अगस्त की देर रात दिल्ली से देहरादून पहुंची किशोरी से आईएसबीटी में बस के अंदर आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। बाल कल्याण समिति की काउंसलिंग के बाद 17 अगस्त को मामला पुलिस के पास पहुंचा। 18 अगस्त को पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला (चालक), देवेंद्र निवासी चुरियाला, भगवानपुर हरिद्वार (कंडक्टर), रवि कुमार निवासी ग्राम सिला थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद (चालक), राजपाल राणा निवासी बंजारावाला ग्रांट थाना बुग्गावाला हरिद्वार (चालक) और राजेश कुमार सोनकर निवासी माजरा पटेल नगर (कैशियर) को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़े-भाई के साले से परेशान होकर महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पीड़िता के परिजनों ने सोमवार को एसएसपी से मुलाकात कर दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। पीड़िता घर से कब निकली, इस बात को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि वह सात-आठ अगस्त को बैग लेकर घर से निकली थी। इस बीच वह कहां रही, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है। पीड़िता के पिता भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं कि उनकी बेटी घर से कब निकली। वहीं, पीड़िता भी बार-बार अपना बयान बदल रही है। पुलिस पीड़िता की मेडिकल प्रक्रिया पूरी कर रही है। एक-दो दिन में मेडिकल रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इसके अलावा पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है, अब उसका मजिस्ट्रेट बयान दर्ज किया जाएगा।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें