We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / ललित भगत
सुल्तानगंज :- बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की सुबह सुल्तानगंज में बन रहे फोर लेन पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया. यह पुल पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार गिरा है. 1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस फोर लेन पुल के गिरने की वजह पानी का तेज बहाव बताया जा रहा है. पुल का पिलर नंबर 9 गंगा नदी में गिरकर बह गया. यह पुल तीन साल में तीन बार गिर चुका है. वहीं, पुल के गिरने के बाद स्थानीय लोग वहां जमा हो गए.
ये भी पढ़े-सांप्रदायिक तनाव के बाद उदयपुर में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं निलंबित
सुल्तानगंज में बन रहा फोर लेन पुल गिरा
घटना पर ग्रामीणों ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण पिलर नंबर 9 अचानक गिरकर पानी में डूब गया. आपको बता दें कि पुल का निर्माण कार्य 2015 में शुरू किया गया था. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, पुल के गिरने के बाद निर्माण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैं. यह भी पढ़ें- नासिक हिंसा: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बंद का आह्वान, अचानक हुई हिंसा में 18 पुलिसकर्मी घायल
ये खबर भी पढ़े-सीतामढ़ी में पाटलिपुत्र दरभंगा पहली इंटर सिटी ट्रेन के लोको पायलट का स्वागत
तीसरी बार गिरा पुल
बता दें कि 2023 में इस पुल का पिलर नंबर 9, 10, 11 और 12 गिर गया था। 2022 में पुल का पिलर नंबर 5 गिर गया था। शनिवार की सुबह एक बार फिर पुल का पिलर नंबर 9 गिरकर डूब गया। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था।
पुल गिरने से हड़कंप
हालांकि, घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुल गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि घटना का कारण क्या था। वहीं, निर्माण कार्य में लापरवाही को भी पुल गिरने का कारण बताया जा रहा है। यह पुल सहरसा, खगड़िया और मधेपुरा को जोड़ता है।
ये खबर भी पढ़े-हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का हो गया एलान ,देखे पूरी जानकारी
बिहार सरकार ने लगातार गिर रहे पुलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि एक के बाद एक गिर रहे पुलों के बाद बिहार जल संसाधन विभाग ने पुलों के निर्माण के लिए नया एसओपी तैयार किया है. जिसके तहत पुलों का निर्माण तय मानकों के अनुसार ही करना होगा. अब राज्य में पुल बनाने से पहले ढांचे के निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग से एनओसी लेना होगा.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें