We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी:- पाटलिपुत्र से दरभंगा भाया सीतामढ़ी की पहली इंटर सिटी ट्रेन का उदघाटन 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ। फिर दूसरे दिन सुबह 3 बजे दरभंगा से पाटलिपुत्र भाया सीतामढ़ी की पहली ट्रेन चली। माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी पहुंचने पर लोको पायलट अशोक कुमार एवं लक्ष्मण कुमार और ट्रेन मैनेजर मनोज कुमार का केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट), सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने स्वागत कर शुभकामना दी एवं सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर को धन्यवाद देकर ट्रेन के समय में सुधार और लम्बी दूरी की ट्रेनों की मांगों को पूरी कराने की अपील की।
ये खबर भी पढ़े-हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का हो गया एलान ,देखे पूरी जानकारी
इस अवसर पर कैट के सचिव आलोक कुमार, रेलवे स्टेशन अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा, पूर्व स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह व मदन प्रसाद, दैनिक यात्री रामप्रवेश प्रसाद उपस्थित थे। वहीं जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि ट्रेन नंबर 15507 दरभंगा से सुबह 4:15 में सीतामढ़ी पहुंचकर दस मिनट बाद 4:25 में खुलेगी, वहीं ट्रेन नंबर 15508 पाटलिपुत्र से संध्या में 7:30 बजे खुलकर रात्रि 11:10 में सीतामढ़ी पहुंचेगी, जो 15 मिनट रुककर 11:25 में दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि सरकारी या निजी कार्यालय, प्रतिष्ठान व विभिन्न संस्थानों में समय से पहुंचकर कार्य समाप्ति के बाद संध्या 7:30 बजे पाटलिपुत्र से चलने के लिए यह अच्छी ट्रेन साबित होगी। साथ ही रेलवे से अपील की, की रेल यात्रियों की पुरजोर माँग है कि सुबह दरभंगा से चलने का समय सुबह 3 बजे के बदले 4 बजे किया जाए और सीतामढ़ी से सुबह 5:25 में खुले। यह हर प्रकार से अनुकूल समय होगा। इससे ट्रेन की सदुपयोगिता बढ़ेगी और रेलवे के राजस्व की भी वृद्धि होगी।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें