We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / अजित मीना
उदयपुर:- सांप्रदायिक तनाव के बाद उदयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही स्कूलों को बंद कर दिया गया है और इंटरनेट सेवा भी अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक कल यानी शुक्रवार को सरकारी स्कूल में 10वीं के एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया। इस बीच गुस्साई भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव किया। हालात बिगड़ने के चलते प्रशासन ने अगले 24 घंटे के लिए उदयपुर और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
पीड़ित छात्र अस्पताल में भर्ती
पुलिस के मुताबिक यह घटना भटियानी चौहट्टा इलाके के एक सरकारी स्कूल में हुई। जहां एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के पीछे की वजह का तुरंत पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्र को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
ये खबर भी पढ़े-सीतामढ़ी में पाटलिपुत्र दरभंगा पहली इंटर सिटी ट्रेन के लोको पायलट का स्वागत
भीड़ ने किया पथराव और आगजनी
पुलिस के अनुसार, इस घटना के बाद शहर के मधुबन इलाके में कुछ लोग एकत्र हुए और फिर उन्होंने पथराव किया। इस दौरान भीड़ ने तीन-चार कारों में आग लगा दी। जिसके बाद तनाव और बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम को शहर के बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों के बाजार बंद करा दिए। इस दौरान कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिसमें कई दुकानों के कांच के दरवाजे टूट गए।
ये खबर भी पढ़े-हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का हो गया एलान ,देखे पूरी जानकारी
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
इलाके में बढ़ते तनाव के बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस ने पुलिस बल का प्रयोग कर सरकारी अस्पताल के बाहर जमा सैकड़ों लोगों को तितर-बितर किया। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के अनुसार, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें