We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / दिनेश जायसवाल
नई दिल्ली:- यूपी के कानपुर में बीती रात बड़ा रेल हादसा हुआ। साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद, ट्रेन नंबर 19168) कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान भी सामने आया है।
अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "आज सुबह 2.35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन पटरी पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन पर कई निशान मिले हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
ये खबर भी पढ़े-बिहार में एक के बाद एक ढह रहे हैं पुल ,तीसरी बार गिरा सुल्तानगंज का फोर लेन पुल
22 बोगियां पटरी से उतरीं
वहीं, कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के दुर्घटनास्थल का अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राकेश वर्मा ने जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं।
ट्रेन से किसी चीज के टकराने की तेज आवाज सुनी गई
एक यात्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि जैसे ही ट्रेन कानपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, कुछ ही देर बाद हमें तेज आवाज सुनाई दी और कोच हिलने लगा। मैं बहुत डर गया, लेकिन ट्रेन रुक गई।
ये भी पढ़े-सांप्रदायिक तनाव के बाद उदयपुर में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं निलंबित
कई ट्रेनें रद्द
(1) 04143 (खजुराहो-कानपुर सेंट्रल) यात्रा की प्रारंभिक तिथि 17.08.24 बांदा में आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
(2) 04144 (कानपुर सेंट्रल - खजुराहो) यात्रा की प्रारंभिक तिथि 17.08.24 बांदा से चलेगी।
मार्ग परिवर्तन
(1) 05326 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर) यात्रा की प्रारंभिक तिथि 16.08.24, वीरांगना लक्ष्मी बाई मार्ग परिवर्तित कर झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल किया गया।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें