We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / विवेक कुमार
नई दिल्ली:- अगर आप भी नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब नेपाल में भी आपको अपने साथ पैसे ले जाने की जरूरत नहीं है. भारत की तरह आप वहां भी UPI के जरिए पेमेंट कर पाएंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने नेपाल में यूपीआई भुगतान को मंजूरी दे दी है। यूपीआई उपयोगकर्ता अब क्यूआर कोड स्कैन करके नेपाली व्यापारियों को भुगतान कर सकते हैं। आपको बता दें कि सितंबर 2023 में ही एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स (एनआईपीएल) और नेपाल के सबसे बड़े पेमेंट नेटवर्क फोन पे पेमेंट सर्विस के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। उस समझौते के कारण ही नेपाल में UPI की शुरुआत हुई है.
ये खबर भी पढ़े-भारत में 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है डायबिटीज Diabetes,शुगर लेवल बढ़ने को डॉक्टर मान लेते डायबिटीज ,डॉ एस कुमार
व्यापार में वृद्धि होगी
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने घोषणा की कि नेपाल भारत का पड़ोसी देश है। हर साल लाखों लोग वहां घूमने या पिकनिक मनाने जाते हैं। वहां यूपीआई सुविधा मिलने से दोनों देशों का कारोबार बढ़ेगा. कोई भी भारतीय नागरिक यूपीआई-सक्षम ऐप का उपयोग करके नेपाल के विभिन्न व्यापारी स्टोरों पर तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यूपीआई भुगतान करने में सक्षम होगा। यह भी बताया गया कि यह न केवल डिजिटल भुगतान क्षेत्र में नवाचार करने की हमारी प्रतिबद्धता है, बल्कि व्यापार के लिए नए रास्ते बनाने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के प्रति हमारे समर्पण को भी दर्शाता है।
ये खबर भी पढ़े-श्री नवग्रह आश्रम एक चमत्कारी आश्रम है जहाँ कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों का होता है नाश
कई अन्य देशों के साथ भी समझौते होंगे
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उम्मीद जताई थी कि कई अन्य देश भी UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) में रुचि दिखा रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक इन देशों के नाम का खुलासा नहीं किया है. हाल ही में, भारत और मॉरीशस के बीच RuPay कार्ड और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सुविधा और भारत और श्रीलंका के बीच UPI कनेक्टिविटी लॉन्च की गई। अब मॉरीशस जाने वाले भारतीय यात्री वहां के व्यापारी को यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकेंगे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें