We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / एजेंसी
कोलकाता:- आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता की घटना के विरोध में मंगलवार को छात्र राज्य सचिवालय (नवान्न अभियान) मार्च निकाल रहे हैं। यह अभियान वेस्ट बंगाल स्टूडेंट सोसाइटी नामक संगठन के बैनर तले चलाया जा रहा है। दूसरी ओर, राज्य प्रशासन ने इसे रोकने के लिए पुरजोड़ व्यवस्था की है। हावड़ा के संतरागाछी में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ दिए। प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की गई। आंसू गैस के गोले भी दागे गए।
ये खबर भी पढ़े-पाकिस्तान में आंतकवादी बस से उतारकर 23 लोगों को गोलियों से भुन डाला
शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी
मंगलवार को नवान्न और उसके आसपास 4,500-5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आईजी और डीआईजी रैंक के 21 पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा की विशेष जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा एसपी और डीएसपी रैंक के 13 पुलिस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के 15 अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। कोलकाता के हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है। किसी भी वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं है।
ये खबर भी पढ़े-इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 100 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए
नवान्न अभियान के पीछे बड़ी साजिश: टीएमसी
तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने नवान्न अभियान के पीछे बड़ी साजिश का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे भाजपा है, जो खून की राजनीति कर रही है। माकपा और कांग्रेस भी इसमें मदद कर रही है। कुणाल ने दो वीडियो भी जारी किए, जिसमें कुछ लोग राज्य सचिवालय अभियान के दौरान गोलियां चलाने और शव गिराने की बात कर रहे हैं। दूसरी ओर, केंद्रीय राज्य मंत्री और बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता सरकार छात्रों के आंदोलन से डरी हुई है, इसलिए इसे दबाने की कोशिश कर रही है। अगर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कोई बड़ी घटना होती है, तो राज्य सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।
ये खबर भी पढ़े-अब राशनकार्ड धारियों को नहीं मिलेगी चावल सरकार ने बदल दिए नियम
बंगाल पुलिस ने क्या कहा?
बंगाल पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक मनोज कुमार वर्मा ने कहा, 'राज्य सचिवालय का इलाका संरक्षित क्षेत्र है। वहां किसी संगठन की ओर से विरोध प्रदर्शन के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है। हमें खुफिया जानकारी मिली है कि कुछ उपद्रवी अभियान की आड़ में अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसी भी खबर है कि बच्चों और महिलाओं को आगे करके अशांति फैलाई जा सकती है।' उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार को यूजीसी नेट की परीक्षा है। उसमें भी बाधा डालने की कोशिश हो सकती है। हमारा प्रयास रहेगा कि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें