We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र /सुजीत कुमार विश्वास
कोलकाता:- जूनियर महिला डॉक्टर की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने बीती रात संजय राय नामक एक बाहरी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है।
महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव बरामद
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेमिनार हॉल से जूनियर महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव बरामद किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी गर्दन के बाएं हिस्से की हड्डी टूटी हुई थी और गुप्तांग समेत शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं।
ये खबर भी पढ़े-बांग्लादेश के प्रधानमन्त्री के बाद सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस की आई सामत ,चीफ जस्टिस के इस्तीफे की मांग
सीबीआई जांच की मांग
प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। वहीं बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल के सेमिनार हॉल से एक टूटा हुआ हेडफोन मिला है और पुलिस को शक है कि यह संजय राय का है। इसके अलावा अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में भी संजय की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिससे पता चलता है कि संजय हमेशा अस्पताल आता-जाता रहता था। मृतक द्वितीय वर्ष का स्नातकोत्तर छात्र था और अस्पताल के चेस्ट मेडिसिन विभाग में कार्यरत था।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें