We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / अमिताभ मिश्रा
पटना:- हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की रात आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी के पास दूध बूथ संचालक सह 50 वर्षीय भाजपा नेता अजय साह की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हत्या का कारण जमीन विवाद बता रही है। मौके पर पहुंचे एएसपी शरत एएस और थानेदार राजीव कुमार जांच कर रहे हैं।
दूध की दुकान पर हत्या
बता दें कि अजय साह के परिजन बजरंग पुरी स्थित उसी दुकान सह मकान में रहते हैं। मौके से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 10 बजे अजय साह दूध बूथ पर बैठे थे। बूथ सह मकान पर दो युवक पहुंचे। परिजनों के अनुसार दोनों युवक बूथ में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही संचालक गिर पड़ा। पटना में भाजपा नेता अजय साह की हत्या .
ये खबर भी पढ़े-हर घर तिरंगा अभियान ,सीतामढ़ी डुमरा में पुलिस संग डाककर्मी ने निकाली प्रभात फेरी
अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया
गोली की आवाज सुनकर घर के अंदर मौजूद परिजन बाहर निकले और खून से लथपथ अजय को निजी अस्पताल ले गए। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे एनएमसीएच भेज दिया। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।एएसपी घटनास्थल की जांच कर रहे हैं .
ये खबर भी पढ़े-पीएम मोदी लगातार 11वीं बार पर लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा
अजय शाह दूध का बूथ बंद करने की तैयारी कर रहे थे
पत्नी शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति दूध का बूथ बंद करने की तैयारी कर रहे थे। अचानक दो बदमाश पहुंचे और उनके पति की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अपराधी आसानी से पैदल ही भाग निकले। एएसपी शरत आरएस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है। जांच चल रही है। अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें