We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी:- मुख्यालय के औद्योगिक क्षेत्र स्थित SSB कार्यालय से कमांडेंट आशीष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसके अंतर्गत मोटरसाइकिल रैली निकाली । कमांडेंट आशीष कुमार पाण्डेय ने तिरंगे के संग मोटर साइकिल पर सवार जवानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली औद्योगिक क्षेत्र निकली जो मुख्यालय डुमरा से गौशाला, कारगिल चौक होते हुए औद्योगिक क्षेत्र वापस आयी।
ये खबर भी पढ़े-अच्छी खबर ,15 अगस्त से सीतामढ़ी से पटना जाना होगा आसान ,कल से चलेगा नई ट्रेन
मौके पर कार्यवाहक कमांडेंट आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया की हमलोग 15 अगस्त, 2024 को 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं जिसके अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तीसरे संस्करण की घोषणा की गयी है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर गर्व से भारतीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है इसी कड़ी में लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें