We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:-राजधानी पटना से सटे बिहटा में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को नेहरू युवा केन्द्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वावधान में आशा स्पोर्ट्स अकादमी,बिहटा के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन श्री गदाधर आचार्य जनता कॉलेज रामबाग बिहटा में मेजर ध्यानचंद जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया .
ये खबर भी पढ़े-भारत में 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है डायबिटीज Diabetes,शुगर लेवल बढ़ने को डॉक्टर मान लेते डायबिटीज ,डॉ एस कुमार
खो-खो एवं कबड्डी खेल का आयोजन किया गया खेल में खो-खो में आकाश टीम विजेता रहे एवं उपविजेता अमन टीम रहे कबड्डी में आशा स्पोर्ट्स अकादमी विजेता एवं उप विजेता दिलावरपुर रहें दोनों खेलो में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों ने मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेफ़रल अस्पताल बिहटा के प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक अमित कुमार एवं द ओशो कोचिंग सेंटर के निदेशक अविनाश कुमार सिंह रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अमित कुमार ने कहा कि भारत के महान खिलाड़ी हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाती है। इसी के तहत आशा स्पोर्ट्स अकादमी ने
ये खबर भी पढ़े-भारत को मिलेगी समुन्द्र में नई ताकत छूटेगा दुश्मनों का पसीना आ गया परमाणु महाबली INS अरिघाट
खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजित किया है। आशा स्पोर्ट्स अकादमी प्रतिदिन युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित कर रहे हैं। खेल मे भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सदभाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। खेलकूद अप्रत्यक्ष रूप से आध्यात्मिक विकास में भी सहायक होते हैं ये जीवन संघर्ष का मुकाबला करने की शक्ति प्रदान करते है। खेलकूद से एकाग्रता का गुण आता है। वहीं अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि खेल मनुष्य को आलस्यविहीन होने के लिए अग्रसर करता है तथा जीवन के संघर्षाे के प्रति मनोबल का दृढ़ता प्रदान करता है। खेल शरीर को बल, मांसपेशियों को दृढ़ता, जठराग्नि को तीव्रता तथा मन प्रसन्नता देता है। खेल ऐसा प्रयोजन है जो खिलाड़ी एंव खेल प्रेमी दोनों को ही आनंद प्रदान करता है। जीवन में खेल व नीति दोनों का बड़ा योगदान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक बबलु कुमार ,योगेश कुमार,अमन कुमार एवं राकेश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें