We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- खबर पटना के बिहटा से है जहां दानापुर रेल मंडल के पूर्व से रेल पी पी के रूप में कार्य कर रहा बिहटा रेल पी पी को बिहार सरकार की घोषणा के बाद थाना का दर्जा मिल गया है।अब यह रेल पी पी बिहटा रेल थाना के नाम से जाना जाएगा।इस नए रेल थाना रेल एस पी पटना आमलेंदु शेखर ठाकुर ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
ये जानकरी भी पढ़े -भारत में 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है डायबिटीज Diabetes,शुगर लेवल बढ़ने को डॉक्टर मान लेते डायबिटीज ,डॉ एस कुमार
रेल एसपी ने कहा कि नए थाना बनने से अपराध और छिनतई की घटना पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हो सकेगा । रेल थाना का अधिकार क्षेत्र को लेकर कहा कि पूर्व में जहां तक अधिकार क्षेत्र था तो वहां तक अभी वर्तमान भी है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नए थाना भवन बनने पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ पुलिस बल की भी नियुक्त कि जायेंगे।
ये खबर भी पढ़े-बागेश्वर धाम जा रहे सात श्रद्धालु की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें