We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
बिहटा:- राजधानी पटना से सटे बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद होने के बाद मरीज के परिजन और लोगों ने जमकर हंगामा किया यहां तक की अस्पताल के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया जिसके बाद डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अस्पताल में कैद हो गए। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पहुंची लेकिन पुलिस और डॉक्टर के बीच नोक झोंक भी हो गया।
ये खबर भी पढ़े-दिल्ली एनसीआर में अगले पांच दिन बारिश की संभावना, उत्तर प्रदेश और बिहार में अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में पिछले दो दिनों से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के दरिंदगी के विरोध में हड़ताल पर बैठे हुए थे जिसके कारण ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित थी लेकिन इमरजेंसी सेवा जारी था हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जहां कोर्ट ने सभी डॉक्टरों को काम पर लौटने को कहा जिसके कारण देश के तमाम अस्पतालों में ओपीडी सेवा बहाल हुई यहां तक पटना एम्स में भी ओपडी सेवा शुरू हो चुका है लेकिन आज शुक्रवार को बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में ओपीडी सेवा बहाल न होने के कारण अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजन और लोगों का आक्रोश देखने को मिला जिसके बाद लोगो ने अस्पताल के मुंह गेट को बंद कर दिया और हंगामा करने लगे ।
ये खबर भी पढ़े-Kolkata Doctor Murder Case:सुप्रीम कोर्ट ने कहा डॉक्टर काम नहीं करेंगे तो सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचा कैसे चलेगा ?
इधर लोगों का कहना था कि कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ घटना के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी डॉक्टर को ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया गया जिसके कारण हम सभी लोग अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल में ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद है अब हम लोग कहां जाए अखबार में भी आज से चालू होने का खबर लगा हुआ था जिसके कारण हम सभी लोग अस्पताल पहुंचे।
ये खबर भी पढ़े-पाकिस्तान में होगा बांग्लादेश जैसा हंगामा, सड़कों पर उतरेंगे इमरान खान के समर्थक
वही ईएसआईसी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में हम सभी लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे पिछले दो दिनों से विरोध चल रहा था लेकिन इमरजेंसी सेवा शुरू थी इमरजेंसी में मरीजों को लिया जा रहा था। हालांकि डॉक्टर ने कहा कि आज तक शुक्रवार तक ओपीडी सेवा हम लोग बंद रखेंगे इसी को लेकर लोगों के द्वारा इस तरह की घटना की गई है
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें