We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / काजल कुमारी
नई दिल्ली:- दिल्ली में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक ज्वैलरी शोरूम पर फायरिंग कर दी। रंगदारी न देने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी। मोटरसाइकिल सवार बदमाश फायरिंग के बाद पर्ची फेंककर फरार हो गए। पर्ची पर एक करोड़ की फिरौती मांगने की बात लिखी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली का मुखर्जी नगर इलाका शनिवार दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बदमाश एक व्यस्त सड़क और भीड़भाड़ वाले इलाके में बाइक पर सवार होकर आए और अंधाधुंध फायरिंग की। मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने छह राउंड फायरिंग की और फिर एक करोड़ की फिरौती मांगी।
ये खबर भी पढ़े- महराष्ट्र में खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
जानकारी के मुताबिक मुखर्जी नगर थाना इलाके के किंग्सवे कैंप स्थित सहगल ज्वैलरी शोरूम के बाहर दिनदहाड़े बाइक पर दो बदमाश पहुंचे। शोरूम के बाहर से बदमाशों को फायरिंग करते देख पूरे इलाके में आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। गोलियां चलाने के बाद बदमाशों ने एक पर्ची फेंकी जिस पर बी गैंग लिखा था। इसमें यह भी लिखा था कि जान बचानी है तो एक करोड़ रुपये दे दो वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके साथ ही पर्ची पर कुछ अपराधियों के नाम भी लिखे थे। बी फॉर बवाना, बी फॉर बांबीह, ऐसे नाम उस पर्ची पर लिखे थे। मामले की जानकारी मुखर्जी नगर थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दिनदहाड़े फायरिंग के मामले की जांच शुरू कर दी है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें