कोलकाता रेप और हत्या कांड के विरोध में दिल्ली मेहरौली में निकाला कैंडल मार्च - We News 24 Digital

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 19 अगस्त 2024

कोलकाता रेप और हत्या कांड के विरोध में दिल्ली मेहरौली में निकाला कैंडल मार्च

कोलकाता रेप और हत्या कांड के विरोध में दिल्ली मेहरौली में निकाला कैंडल मार्च






We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / दीपक कुमार 

नई दिल्ली: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ देशभर में लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को दिल्ली के मेहरौली पुलिस स्टेशन  पर डॉक्टर नर्स से के साथ-साथ  तमाम स्थानीय नेता और लोगो  ने पैदल केंडल  मार्च निकाला और इंसाफ की गुहार लगाई. इस दौरान मेहरौली  में पुलिस को भी तैनात कर कर दिया गया था. लोगो  के पैदल केंडल मार्च के साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी चल रहे थे.


ये खबर भी  पढ़े-सीएम नीतीश कुमार ने बिहटा के नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे स्थल का निरीक्षण किया


इस दौरान लोगो ने मांग किया की देश में बहु बेटी और  डॉक्टरों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया गया है. कोई भी कानून नहीं बनाया जाता है. हर बार डॉक्टर हिंसा का शिकार होते हैं. हाथों में पोस्टर बैनर लेकर नजर आए लोग मांग कर रहे थे कि आखिर दोषियों के ऊपर कब कारवाई होगी. अस्पताल के अंदर जब डॉक्टर सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित होंगे. लोगो ने मेहरौली पुलिस स्टेशन से भूल भुलैया तक पैदल केंडल मार्च किया. वी न्यूज 24  जब लोगो से बात की तो लोगो का कहना है की दोषी को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए .


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here