We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / गौतम कुमार
नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार सुबह भारी बारिश हुई। भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति है। इसके चलते सुबह समय पर ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड, धौला कुआं के पास शंकर विहार समेत कई इलाकों में वाहन चालकों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़े-भारत में 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है डायबिटीज Diabetes,शुगर लेवल बढ़ने को डॉक्टर मान लेते डायबिटीज ,डॉ एस कुमार
इलाके में जलभराव के कारण ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। लोग जलभराव वाली सड़क से गुजरने को मजबूर हैं, वहीं पैदल चलने वाले लोग भी सड़क पार करने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। धौला कुआं में ट्रैफिक जाम बारिश के कारण दिल्ली कैंट के परेड रोड अंडरपास रोड पर काफी पानी भर गया है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार भारी बारिश के बाद धौला कुआं में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के साथ आंधी और बिजली भी चमकी थी।
ये खबर भी पढ़े-पेल्विक इंफ्लेमेटरी रोग (पीआईडी) का प्रजनन क्षमता पर क्या प्रभाव पड़ता है? जाने डॉ चंचल शर्मा से
मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश भी होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें