Post Top Ad
Responsive Ads Here
शनिवार, 10 अगस्त 2024
सावधान C टाइप पोर्ट से हो रहा है आपका फोन बीमार ,रखे इन बातो का ध्यान
नई दिल्ली :- एक समय था जब हर डिवाइस के लिए अलग चार्जर लेकर यात्रा करनी पड़ती थी, लेकिन बदलते समय के साथ मोबाइल चार्जर में भी काफी बदलाव आ गया है। आजकल ज़्यादातर स्मार्टफोन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके फोन का यह टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट डिवाइस को बीमार कर रहा है।
जी हां, इस पोर्ट के जितने फायदे हैं, अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो इसके नुकसान भी हैं। कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार जल्द ही टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को अनिवार्य कर सकती है। हालांकि, अब देखा जा रहा है कि यह पोर्ट भी फोन को खराब कर रहा है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो लंबे समय में आपके स्मार्टफोन का खराब होना लगभग तय है।
ये खबर भी पढ़े-अमरनाथ यात्रा होगा आसान नहीं चलना पड़ेगा पैदल
चार्जिंग वॉट चेक करें
आजकल ज़्यादातर लोग बिना यह चेक किए मोबाइल को चार्ज पर लगा देते हैं कि फोन कितने वॉट की चार्जिंग सपोर्ट कर रहा है और फोन में इस्तेमाल की गई केबल उस डिवाइस के अनुकूल है या नहीं। कहीं गलत चार्जिंग फोन को खराब कर सकती है। इसलिए हमेशा कहा जाता है कि आपको रेलवे स्टेशन या किसी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म से अपना फोन चार्ज करने से बचना चाहिए। इससे आपका डिवाइस खराब हो सकता है।
इस तरह की केबल का इस्तेमाल करें
क्या आप जानते हैं कि मार्केट में एक नहीं बल्कि दो तरह की टाइप-सी चार्जिंग केबल उपलब्ध हैं। हर केबल का अपना मैकेनिज्म होता है। एप्पल अपने फोन में दोनों तरफ टाइप-सी देता है, जबकि कुछ एंड्रॉयड फोन में एक तरफ टाइप-ए और दूसरी तरफ टाइप-सी होता है। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें कि कंपनी ने आपको किस तरह की केबल दी है। कहीं आप गलत तरह की केबल से फोन चार्ज तो नहीं कर रहे?
क्या केबल फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है?
आजकल बजट रेंज डिवाइस के साथ भी आपको फास्ट चार्जर मिल जाएगा। ये सभी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से लैस होते हैं। ऐसे में इन सभी पावर आउटपुट के साथ आने वाली टाइप-सी केबल अलग-अलग वॉट को सपोर्ट करती हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप सही केबल का इस्तेमाल करें।
Tags
# जानकारी

About WE NEWS 24 ( वी न्यूज २४ )
जानकारी
लेबल:
जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
e News 24 is your trusted, news platform, dedicated to delivering timely, accurate, and insightful stories from across the globe. We focus on breaking news, in-depth analysis, and real-time updates, ensuring our readers stay informed on the latest developments in politics, business, technology, entertainment, and more.
At We News 24, we believe in the power of unbiased journalism and the responsibility of media to inform and empower communities. Our diverse team of journalists and reporters work tirelessly to bring you stories that matter, backed by factual reporting and diverse perspectives. Whether it's a major world event or a local issue, We News 24 is committed to keeping you in the know, 24/7.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें