We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र /सूरज महतो
रांची: असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने रांची में कहा कि राज्य के युवा हेमंत सोरेन सरकार से निराश हैं। वे विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ वोट देकर अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे। बांग्लादेश के हालात पर उन्होंने कहा कि जिस तरह वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, वैसे ही हालात भारत में झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हैं। यहां हिंदुओं की आबादी घटी है। असम में हिंदुओं की आबादी 10 फीसदी घटी है, जबकि बांग्लादेश में 13 फीसदी घटी है।
झारखंड के युवा हेमंत सोरेन सरकार से निराश हैं
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड के युवा हेमंत सोरेन सरकार से निराश हैं। वे विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ वोट देकर अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे।
ये खबर भी पढ़े-सावधान C टाइप पोर्ट से हो रहा है आपका फोन बीमार ,रखे इन बातो का ध्यान
हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधा
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कुछ लोगों को शायद यह नहीं पता होगा कि कांग्रेस ने एक प्रावधान लागू किया था कि अगर किसी समुदाय को आदिवासी का दर्जा देना है, तो इसके लिए उस क्षेत्र के अन्य समुदायों की मंजूरी जरूरी है। जब एक खास समुदाय बहुसंख्यक हो तो क्या वे तय करेंगे कि कौन आदिवासी है और कौन नहीं?
असम में हिंदुओं की आबादी में 10 फीसदी की कमी
भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भारत और बांग्लादेश की जनगणना के आधार पर 1951 से 2011 के बीच असम में हिंदुओं की आबादी में 10 फीसदी की कमी आई है और बांग्लादेश में यह कमी 13 फीसदी रही है, यानी असम और बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी घटने की दर लगभग एक जैसी है।
हिंदुओं के सामने बड़ी चुनौती
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जिस तरह से आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, वैसे ही हालात भारत के कई जिलों में हैं। इनमें असम, झारखंड और बंगाल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए यह बड़ी चुनौती है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें