We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / अंजली कुमारी
नई दिल्ली:- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लेकर चल रही राजनीतिक अटकलों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व सीएम सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंपई सोरेन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में हैं। उनके साथ छह विधायक भी पहुंचे हैं।
ये खबर भी पढ़े-दिल्ली में सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर जलमंत्री सख्त, जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
इन सभी विधायकों से जेएमएम नेतृत्व संपर्क नहीं कर पाया है। बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेएमएम नेतृत्व इन विधायकों से संपर्क नहीं कर पाया है। ये हैं दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेंब्रम, समीर मोहंती। दिल्ली एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने उनसे यहां पहुंचने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'मैं यहां निजी काम से आया हूं, अभी जहां हूं वहीं हूं।'
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें