We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / गौतम कुमार
नई दिल्ली:- कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट के आदेश के बाद आज सीबीआई ने रेप केस में स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दी है। कोर्ट में मामले पर फिर से सुनवाई शुरू हो गई है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था।
डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स एसोसिएशन को भरोसा दिलाया कि नेशनल टास्क फोर्स सभी हितधारकों की बात सुनेगी। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा,
ये खबर भी पढ़े-पाकिस्तान में होगा बांग्लादेश जैसा हंगामा, सड़कों पर उतरेंगे इमरान खान के समर्थक
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों के प्रति उसकी सहानुभूति है।
एम्स नागपुर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से पहले काम पर लौटने को कहा, एम्स नागपुर के वकील को भरोसा दिलाया कि उनके काम पर लौटने पर कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी।
कोर्ट ने पूछा कि अगर डॉक्टर काम नहीं करेंगे तो सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचा कैसे चलेगा?
ये खबर भी पढ़े-दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन के छतरपुर-मंदिर स्टेशन पर आज सुरंग का काम पूरा हुआ
आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ ने अपने हाथ में लिया
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ ने अपने हाथ में ले लिया है। कल सुबह एक डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में सीआईएसएफ की टीम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची, जहां इस महीने की शुरुआत में 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की गई थी।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें