We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / एजेंसी
हमास:- के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनीया की हत्या के बाद से ईरान गुस्से में है। वह बस इजरायल से बदला लेने की फिराक में है। माना जा रहा है कि ईरान आज रात ही यह हमला कर सकता है। इधर, स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस ने तेल अवीव और बेरूत से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। 21 अगस्त तक कोई भी उड़ान संचालित नहीं होगी। वहीं, इजरायल-ईरान तनाव के बीच अमेरिका ने भी सार्वजनिक तौर पर मध्य पूर्व में पनडुब्बी भेजने का ऐलान किया है।
ये खबर भी पढ़े-दिल्ली वालों के लिए जरूरी खबर, 13 अगस्त को भूलकर भी ना जाय इस रास्ते पर
अब्राहम लिंकन स्ट्राइक ग्रुप तैनात
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मिसाइल पनडुब्बियों की तैनाती का आदेश दिया है। आपको बता दें कि हमास और हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सदस्यों की हत्या के बाद ईरान हमले के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑस्टिन ने इस बारे में अपने इजरायली समकक्ष से बात की। तनाव के बीच अमेरिका ने अब्राहम लिंकन स्ट्राइक ग्रुप को क्षेत्र में अपनी तैनाती में तेजी लाने का आदेश दिया है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें