We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / एजेंसी
वाशिंगटन:- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एलन मस्क को दिए इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा। इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस सीमा सुरक्षा प्रमुख थीं, लेकिन वह सीमा संकट से निपटने में विफल रहीं। वह सीमा सुरक्षा को संभालने में विफल रहीं, जिसके कारण 'अपराधी' अमेरिका में घुस आए।
कमला हैरिस बाइडेन से ज्यादा अयोग्य उम्मीदवार हैं
ट्रंप ने आगे कहा, "बाइडेन सरकार में ड्रग माफिया अमेरिका में घुस रहे हैं। ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमला हैरिस बाइडेन से ज्यादा अयोग्य राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। ट्रंप ने कहा कि बाइडेन को व्हाइट हाउस से जबरन बाहर निकाला जा रहा है।"
ये खबर भी पढ़े-मध्य पूर्व में मचेगी तबाही, ईरान आज रात कर सकता है इजराइल पर हमला
राष्ट्रपति बाइडेन को अपदस्थ किया गया
ट्रंप ने जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटने को 'तख्तापलट' करार दिया है। ट्रंप ने कहा कि बाइडेन को उनकी ही पार्टी ने जबरन राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर कर दिया। यह अमेरिका के राष्ट्रपति का तख्तापलट था। वह जाना नहीं चाहते थे, लेकिन उन लोगों का कहना था कि या तो जो बिडेन उन्हें अच्छे तरीके से बाहर निकालेंगे या कोई सख्त कार्रवाई करेंगे। ट्रंप ने आगे कहा कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो वह देश को तबाह कर देंगी।
ये खबर भी पढ़े-दिल्ली वालों के लिए जरूरी खबर, 13 अगस्त को भूलकर भी ना जाय इस रास्ते पर
इंटरव्यू में देरी क्यों हुई?
इंटरव्यू से पहले एक तकनीकी गड़बड़ी हुई, जिसकी वजह से दर्शकों को लाइव स्ट्रीमिंग तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एलन मस्क ने इस तकनीकी गड़बड़ी को DDoS बताया है। दरअसल, DDoS का मतलब है डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस अटैक। यह अटैक सर्वर या नेटवर्क पर किया जाता है, जिसकी वजह से सामान्य इंटरनेट ट्रैफिक प्रभावित होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें