पटना जिले के बिहटा में 116 एकड़ जमीन पर 1413 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा नया एयरपोर्ट - We News 24 Digital

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 17 अगस्त 2024

पटना जिले के बिहटा में 116 एकड़ जमीन पर 1413 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा नया एयरपोर्ट


पटना जिले के बिहटा में 116 एकड़ जमीन पर 1413 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा नया एयरपोर्ट








We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद 

पटना:- बिहार को केंद्र सरकार की ओर से एक और बड़ी सौगात मिली है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने बिहटा एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट में यह फैसला लिया गया। पटना में हवाई यातायात पर बोझ बढ़ने के बाद पटना में एक और एयरपोर्ट की मांग वर्षों से की जा रही थी, जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2015-16 में बिहटा स्थित वायुसेना के एयरबेस को एयरपोर्ट में तब्दील करने की योजना बनी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार बंगाल और बिहार में दो परियोजनाओं के निर्माण पर 2962 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह बहुत बड़ी परियोजना है, जिससे कई लोगों को फायदा होगा।



ये खबर भी पढ़े-BREAKING:- लखनऊ एयरपोर्ट रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक खाली कराया गया डेढ़ किलोमीटर का इलाका



बिहार सरकार ने दी जमीन

एयरबेस को एयरपोर्ट में तब्दील करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राज्य सरकार से जमीन की मांग की थी। एयरपोर्ट के लिए अब तक राज्य सरकार की ओर से 108 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है। इस पर चारदीवारी भी बना दी गई है। हालांकि, जिस आठ एकड़ जमीन पर पेच फंसा हुआ था, उसे भी जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया जाएगा। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट में बिहार और पश्चिम बंगाल में दो नए सिविल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।


वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

.com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/      .com/img/a/

Header+AidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें



ये खबर भी पढ़े-कानपुर में साजिश के तहत साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी ? ट्रेन डिरेल कोई साजिश तो नहीं ? आईबी करेगी जांच


पटना से हवाई संपर्क में होगा सुधार

बिहार में पटना एयरपोर्ट पर विमानों का दबाव बढ़ता जा रहा है। मौजूदा एयरपोर्ट के विस्तार की कोई गुंजाइश नहीं है। इसलिए पटना एयरपोर्ट से करीब 28 किलोमीटर दूर बिहटा में 1413 करोड़ रुपये की लागत से नया सिविल एयरपोर्ट बनाया जाएगा। यहां पहले से ही एयरफोर्स स्टेशन है, लेकिन इसे अलग से विकसित कर सिविल टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके बनने से पटना एयरपोर्ट पर विमानों का दबाव काफी कम हो जाएगा। वहीं, नया एयरपोर्ट मिलने से पटना का देश के अन्य शहरों से हवाई संपर्क बेहतर हो जाएगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here