We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
मनेर:-बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अपराधियों में कानून का डर पूरी तरह से समाप्त दिख रहा है अगर बात करें बिहार की राजधानी पटना की तो पटना में इन दिनों अपराधियों का राज पूरी तरह कायम है। पटना से सटे मनेर इलाके में मंदिर के पास सोए दानापुर थाना के निजी ड्राइवर की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान मनेर थानाक्षेत्र के जीवराखन टोला निवासी रंगबहादुर राय के रूप में हुई है जो पूर्व में दानापुर थाना का निजी चालक भी रह चुका था।
ये खबर भी पढ़े-दिल्ली में लौटेगा सीलिंग और तोड़फोड़ का दौर, 2014 के बाद बने 10 लाख से ज्यादा अवैध निर्माण ढहाए जाएंगे
इधर हत्या के बाद इलाके में एक बार फिर अपराधियों का डर पूरी तरह से छा चुका है इलाके में सनसनी फैली हुई है।बताया जाता है कि मनेर थानाक्षेत्र के बाजितपुर गांव में बन रहे एक मंदिर के पास रंगबहादुर राय देर रात्रि सोया हुआ था और जब सुबह में लोग मंदिर के पास पहुंचे तो देखा कि मृतक खून से लथपथ था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई घटना की जानकारी मिलने का पुलिस की टीम मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इधर हत्या होने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतक व्यक्ति मनेर थानाक्षेत्र के जीवराखन टोला का रहने वाला था लेकिन वो गांव के ही पास बाजितपुर गांव में बना रहे मंदिर के पास प्रतिदिन वह सोया करता था लेकिन देर रात्रि अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई .
ये खबर भी पढ़े-अब बांग्लादेश में किसका का सर तन जुदा ,बांग्लादेश लगातार हिंदुओं पर हो रहा है जानलेवा हमला
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के दानापुर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इधर अमृत एक व्यक्ति रंग बहादुर रहा है पिछले कई सालों से दानापुर थाना में निजी चालक के रूप में काम करता था लेकिन पिछले 6 महीने से वह गांव में ही रह रहा था। घटना की पुष्टि करते हुए मनेर थाना के एडिशनल थानाध्यक्ष से मनोज कुमार ने बताया कि बाजितपुर गांव में निर्माण अधीन मंदिर के पास एक व्यक्ति की गोली मार हत्या हुई है फिलहाल हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है शव को पोस्टमार्टम के दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें