We News 24 Digital / रिपोर्टिंग सूत्र / राजकुमार चौहान
चित्रकूट :- मानिकपुर के काली घाटी में बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह यात्री घायल हैं। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला बस गुरुवार दोपहर करीब दो बजे 50 यात्रियों को लेकर राजापुर से मानिकपुर आ रही थी। बस के मानिकपुर पहुंचने से पहले ही काली घाटी में हादसा हो गया। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।
ये खबर भी पढ़े-दिल्ली के लाल किले से अपने भाषण में पीएम मोदी ने नागरिक संहिता, परिवारवाद, एक राष्ट्र, एक चुनाव का जिक्र किया
पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। जिसमें राजापुर निवासी हेमराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह भी घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी मानिकपुर दुर्गविजय सिंह ने बताया कि बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि छह लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दे दी गई है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें