We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद/बिहटा
बिहटा: - राजधानी पटना से सटे बिहटा में सातवें दिन मां बड़ी देवी का पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बिहटा बाजार स्थित बड़ी देवी का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के लिए वहां पहुंचना शुरू कर दिया। इसी के साथ ही बिहटा क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में भी मां के पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
बिहटा के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित श्री श्री काली माता एवं दुर्गा माता पूजा समिति की स्थापना 1975 से की जा रही है, जहाँ पर माँ काली माता और दुर्गा माता के सभी रूपों का भव्य दर्शन होता है। इस क्षेत्र में माँ काली की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसे देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़े-दिल्ली मधु विहार, द्वारका सेक्टर 3 में एक नाले में शव मिलने की खबर से सनसनी
बिहटा प्रखंड में इस साल लगभग 100 स्थानों पर माँ की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सभी स्थानों पर सुरक्षा टीम तैनात की है। बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान बिहटा थाने में कुल 150 पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि कोई अनहोनी ना हो। सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें