We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के संध्या देव दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 1500 से 2000 दीपों को एक साथ क्षेत्र के तमाम लोगों द्वारा जलाया गया।
ये भी पढ़े-वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पटना में मैराथन का आयोजन, संभवतः सीएम करेंगे उद्घाटन
इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी लव कुमार ने बताया कि आज कार्तिक पूर्णिमा का दिन है और इस अवसर पर देव दीपावली पूरे देश के मंदिरों में मनाई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर परिसर में भी देव दीपावली के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लव कुमार ने बताया कि क्षेत्र के तमाम लोग और सनातन धर्म से जुड़े लोगों के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल होता आ रहा है और इस साल भी इस परंपरा को निभाते हुए आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
हमारे twitter Page को Like करे
हमारे WhatsApp Chenal को Join करे
हमारे Facebook Page को Likeकरे
इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव का हिस्सा होते हैं बल्कि समाज को एकजुट करने और सामूहिकता की भावना को भी प्रबल करते हैं। बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में दीपोत्सव का यह आयोजन आने वाले समय में भी इसी उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें