We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
पटना :- दिनांक 22.12.2024 (रविवार) को वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटना में ए.पी.वाई.के. (आत्म प्रकाश योग केंद्र) द्वारा पटना मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन के संयोजक सीए शशि भूषण कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन गांधी मैदान गेट संख्या- 01 से मरीन ड्राइव होते हुए फिर गांधी मैदान गेट संख्या- 01 पर आकर समाप्त होगी। हमारा अनुमान है कि इस मैराथन में दस हजार (10,000) से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। संभवतः इसका शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किया जाना है। मैराथन फ्लैग होस्टिंग के लिए मुख्यमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, स्थानीय सांसद, मशहूर शिक्षक खान सर समेत कई गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क किया जा रहा है।
ये भी पढ़े-इस देश में होने वाला है हिन्दू का अंत ,संविधान से हटेगा सेक्युलर शब्द ,भारत में भी हो है सकता ऐसा ?
मैराथन दौड़ में रहेंगे इंतजाम
मैराथन के दौरान टी-शर्ट, मैराथन किट, अल्पाहार और पानी, प्रत्येक डेढ़ किलोमीटर पर मेडिकल टीम, स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा आदि की व्यवस्था रहेगी।
हमारे twitter Page को Like करे
हमारे WhatsApp Chenal को Join करे
हमारे Facebook Page को Likeकरे
दौड़ की श्रेणियां :-
- प्रथम श्रेणी: 3 किमी / 5 किमी दौड़, पैदल चलना शामिल है।
- द्वितीय श्रेणी: 10 किमी दौड़ मध्यस्तर के धावकों के लिए है।
- तृतीय श्रेणी: हाफ मैराथन की है जिसमें 21 किमी का दौड़ शामिल है।
- चौथी श्रेणी: 42 किमी की है जो श्रेष्ठ धावकों के लिए है।
बीते 5 सितंबर को आयोजित हुए सीतामढ़ी मैराथन के विजेताओं को 20वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अनीश के. एम. और आयोजनकर्ता सीए शशि भूषण द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया। सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों में विपिन कुमार, नेहा प्रिया, प्रीति कुमारी, मूर्ति कुमारी, शीतल, अंजू, मुन्ना, हीरा, अपरजिता कुमारी, साकेत कुमार, मुस्कान कुमारी, चंदन, गुड्डू, सोनू व अन्य शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें