इस देश में होने वाला है हिन्दू का अंत ,संविधान से हटेगा सेक्युलर शब्द ,भारत में भी हो है सकता ऐसा ? - We News 24 Digital

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 16 नवंबर 2024

इस देश में होने वाला है हिन्दू का अंत ,संविधान से हटेगा सेक्युलर शब्द ,भारत में भी हो है सकता ऐसा ?

इस देश में होने वाला है हिन्दू का अंत ,संविधान से हटेगा सेक्युलर शब्द ,भारत में भी हो है सकता ऐसा ?


वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र /  मिडिया रिपोर्ट 



नई दिल्ली :- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की इन्तहा हो चुकी है. बांग्लादेश में अब ऐसा कुछ होने वाला है जिससे लगता है कि वहां हिंदुओं के द एंड का उलटी गिनती शुरू हो गई है. बांग्लादेश में संविधान से सेक्युलर शब्द हटाने की बात हो रही है. अगर ऐसा हुआ तो बांग्लादेश दूसरा पाकिस्तान बन जाएगा. दावा है कि जब 90 फीसदी मुसलमान हैं तो फिर सेक्युलरिज्म की जरूरत ही क्या है. बांग्लादेश में उठती इस डिमांड के मायने क्या हैं और क्या भविष्य में भारत में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है.



ये भी पढ़े-भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, चीन की अर्थव्यवस्था डूब रही है, विदेशी निवेशक चीन से निकाल रहे हैं पैसा



क्या बांग्लादेश को धर्मनिरपेक्षता की जरूरत नहीं है?


बांग्लादेशी संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द को हटाने की मांग इस बात की ओर इशारा करती है कि वहां की सरकार में कट्टरपंथ का प्रभाव बढ़ रहा है। बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद असदुज्जमा ने हाईकोर्ट में कहा कि उनके देश को धर्मनिरपेक्षता की कोई जरूरत नहीं है। इसके साथ ही बांग्लादेश के संविधान से बंगाली राष्ट्रवाद को हटाने की भी बात हो रही है। 2011 में तत्कालीन शेख हसीना सरकार ने बांग्लादेश को धर्मनिरपेक्ष देश घोषित किया था।



हमारे twitter Page को Like करे

हमारे twitter Page को Like करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे Facebook Page को Likeकरे

हमारे Facebook Page को Likeकरे



संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाने का मतलब

अगर संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटा दिया जाता है, तो इसका मतलब यह होगा कि बांग्लादेश एक पूर्ण मुस्लिम राष्ट्र बन सकता है। यह फैसला देश के गैर-मुस्लिम नागरिकों के लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी कर सकता है। धर्मनिरपेक्षता संविधान में सभी धर्मों को धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करती है, लेकिन इसे हटाने से बांग्लादेश में इस्लामी क्रांति के नाम पर अन्य धर्मों के खात्मे की संभावना बढ़ सकती है।



ये भी पढ़े-झांसी मेडिकल कॉलेज में सिलेंडर फटने से लगी आग, 10 बच्चों की जलने से मौत




क्या भारत में भी ऐसा हो सकता है?


हालांकि, बांग्लादेश में यह दावा किया जा रहा है कि संविधान संशोधन के बाद भी हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक अपने धर्म का पालन करने के लिए स्वतंत्र होंगे, लेकिन वहां के हालात और कट्टरपंथी घटनाओं को देखते हुए यह दावा संदिग्ध लगता है। भारत में ऐसी स्थिति की संभावना कम है, क्योंकि भारत का संविधान धर्मनिरपेक्षता और सभी धर्मों के लोगों के अधिकारों की दृढ़ता से रक्षा करता है। हालांकि, जिन इलाकों में मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, वहां सांप्रदायिक तनाव की खबरें आती रहती हैं, लेकिन भारत की विविधता और संवैधानिक ढांचा उसे बांग्लादेश जैसी स्थिति में आने से रोकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here