We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / नरेंद्र यादव
दरभंगा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा, बिहार में एम्स (AIIMS) की आधारशिला रखेंगे। यह बिहार में पटना के बाद दूसरा एम्स होगा और इसे दरभंगा के शोभन बाईपास पर 187 एकड़ जमीन में स्थापित किया जाएगा। 750 बेड वाले इस एम्स की मंजूरी 2019-20 में दी गई थी, और इसके बनने से उत्तर बिहार के लोगों को चिकित्सा सेवाओं में बड़ी राहत मिलेगी। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़े-बांग्लादेश और कनाडा ही नहीं, भारत में भी हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले, हत्या के 300 से ज़्यादा मामले
प्रधानमंत्री मोदी आज दरभंगा के नवनिर्मित रेलवे बाईपास लाइन और तीन रेलवे स्टेशनों का भी लोकार्पण करेंगे। इनमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बाईपास हॉल्ट, और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा, अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया मार्ग की नव निर्मित सड़क का शिलान्यास भी किया जाएगा, जिसका निर्माण 766 करोड़ रुपये की लागत से दो चरणों में होगा।
हमारे twitter Page को Like करे
हमारे WhatsApp Chenal को Join करे
हमारे Facebook Page को Likeकरे
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल:
- सुबह 08:25 बजे: दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान
- सुबह 10:05 बजे: दरभंगा एयरपोर्ट पर आगमन
- सुबह 10:10 बजे: हेलीकॉप्टर से शोभन हेलीपैड के लिए प्रस्थान
- सुबह 10:30 बजे: शोभन हेलीपैड पर आगमन
- सुबह 10:45 से 11:45 बजे: शिलान्यास कार्यक्रम
- दोपहर 12:20 बजे: दरभंगा एयरपोर्ट से देवघर रांची के लिए प्रस्थान
ट्रैफिक व्यवस्था: प्रधानमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। शोभन बाईपास से शहर में भारी और व्यवसायिक वाहनों की एंट्री 12 नवंबर की रात से 13 नवंबर की दोपहर तक बंद रहेगी। सभा स्थल तक केवल अधिकृत वाहनों को जाने की अनुमति दी जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें