We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अमित कुमार
बिहार:- के बक्सर में मगध एक्सप्रेस के साथ हुए इस बड़े हादसे ने रेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। घटना में ट्रेन के डिब्बे दो हिस्सों में बंट गए, जिससे यात्री सकते में आ गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी प्रकार की जान-माल की हानि की खबर नहीं है। हादसा तब हुआ जब ट्रेन डीडीयू-पटना रेलखंड पर चल रही थी। अचानक ट्रेन के कुछ डिब्बे इंजन के साथ आगे बढ़ गए, जबकि अन्य डिब्बे पीछे ही छूट गए।
ये भी पढ़े-NSA अजीत डोभाल जल्द करेंगे रूस का दौरा, रूस ने जताया भारत पर भरोसा
हादसे के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंच गए हैं और रेल मंत्रालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यात्री इस हादसे के बाद आक्रोशित हैं और उनमें भय का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन लगभग 40-50 किमी/घंटा की गति से चल रही थी, जब अचानक एसी और स्लीपर कोच अलग हो गए। जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है, जिससे इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें