We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
बिहार:- के सीतामढ़ी जिले में नशीली वस्तुओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता ने जानकारी दी कि अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने कुल दो क्विंटल साढ़े ग्यारह किलो गांजा बरामद किया है। इसके अलावा एक बोलेनो कार और मोबाइल भी जब्त किया गया है।
ये भी पढ़े-बिहार के सीतामढ़ी में एक सनकी पति ने की क्रूरता सारी हदें पार
इस अभियान में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बरहरवा चौक से एक बोलेनो कार से 38 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, और कार चालक मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पहाड़पुर मुरौल गांव में धर्मेंद्र कुमार के चाय दुकान से साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया गया, जहां से दुकानदार को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा पानी टंकी के पास अवधेश रॉय के भूसा घर से 169.100 किलो गांजा बरामद हुआ।
ये भी पढ़े-आपके हॉस्पिटल कर रहा है आपको बीमार बन रहा है आपके जान के दुश्मन ,रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इस छापेमारी अभियान में बाजपट्टी थाना प्रभारी सरोज कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, एसआई रवि रंजन, एसआई उपेंद्र प्रसाद और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें