We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी:- मां सीता की जन्म भूमि पुनौराधाम के विकास के लिए सड़क एवं रेल की संपर्कता को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है। स्थानीय विधायक डा मिथिलेश कुमार ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री से इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने का आग्रह किया है।विधायक ने कहा कि पिछले दिनों सीतामढ़ी में पुनौराधाम के विकास सहित अन्य लंबित विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
ये भी पढ़े-मोदी से डर गया केजरीवाल , जनता की अदालत में पूछा मोहन भगवत से सवाल ,देखे वीडियो
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण एवं पवित्र नगरी अयोध्या के विकास के लिए किए गए कार्यों के लिए बधाई दी है।साथ ही बताया है कि सीतामढ़ी जिले में अवस्थित पुनौराधाम माता सीता की जन्म स्थली के रूप में विख्यात है।भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या की तरह माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम का भी वृहद धार्मिक महत्व है।बिहार सरकार द्वारा माता सीता की जन्म स्थली पुनौराधाम पर 50 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर मंदिर परिसर का विस्तार और सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़े-बिहार में जमीन सर्वेक्षण हुआ फेल रोका गया जमीन सर्वेक्षण का काम
यह संतोष का विषय है कि भारत सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम जानकी मार्ग निर्माण का कार्य किया जा रहा है।इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम आने में सुविधा होगी ।अनुरोध है कि इस मार्ग को शीघ्र पूर्ण किए जाने के लिए संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निर्देश दे । साथ ही भारत सरकार द्वारा हाल के दिनों में रेलवे संपर्कता के संबंध में कई जनपयोगी कार्य किए गए हैं जिसमे वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी महत्वपूर्ण है ।इसका लाभ बिहार राज्य को भी हुआ है इसलिए आग्रह है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए रेल मंत्रालय को समुचित निर्देश दिया जाए।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें