We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / नरेंद्र यादव
दरभंगा :- में मेट्रो परियोजना का सपना साकार होने जा रहा है, जिसे स्थानीय सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने एनडीए सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया है। एयरपोर्ट, एम्स, तारामंडल, आईटी पार्क, और रेलवे आरओबी जैसी बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं के बाद मेट्रो परियोजना की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े- आज सुबह की मुख्य खबरें:आयुष्मान योजना का विस्तार
दरभंगा नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक में सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि मेट्रो लाइन एयरपोर्ट से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, डीएमसीएच, तारामंडल, आईटी पार्क होते हुए एम्स तक जाएगी, जिससे शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़कर दरभंगा का विकास राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित किया जा सकेगा।
सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार सरकार का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से मिथिला क्षेत्र का विकास हो रहा है, जिसे क्षेत्र के लोग हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने नगर निगम के सभी जनप्रतिनिधियों से मेट्रो निर्माण में सहयोग और समन्वय बनाने का आग्रह भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें