We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- राजधानी पटना से सटे बिहटा के अमहारा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के परिसर मे बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क बाल टीकाकरण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. एस पी विनायक, संस्थान के निदेशक कृष्ण मुरारी,डॉ. एस एम त्रिपाठी, अशुतोष रंजन, प्राचार्य डॉ. अशोक शरण, डीन डॉ. हरिहर दीक्षि, संयुक्त निदेशक डॉ. अरविंद प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
वही पांच नवजात शिशु को निशुल्क टीकाकरण किया गया.वही इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ एस पी विनायक ने कहा की बाल टीकाकरण हमारे समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए।
ये भी पढ़े-कच्छ केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, जहरीली गैस से पांच कर्मचारियों की मौत
इस केंद्र के माध्यम से हम हर बच्चे को सुरक्षित रखने की दिशा में एक कदम और बढ़ रहे हैं।यह सेवा पूर्व मे सिर्फ सरकारी अस्पताल मे उपलब्ध थी. लेकिन आज से बिहार का पहला निजी संस्थान मे निशुल्क टीकाकरण सुबिधा केंद्र खोला गया हैं. जिससे सभी बच्चों को आसानी से टीकाकरण किया जा सकेगा. वही संस्थान के निदेशक ने कहा की मेरी संस्थान का मुख्य उदेश्य हैं की गरीब और निःसंहाय मरीजों को कम खर्च मे उचित ईलाज मिल सके. जिसके बाद आज समाज मे सेवा के प्रति एक नया कदम हैं.
डॉ. अशोक शरण ने इस कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा की इस केंद्र की स्थापना से न केवल टीकाकरण की संख्या बढ़ेगी, बल्कि यह अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।इस मौके पर सैकड़ो चिकित्सक, फेकल्टी मेंबर्स, और छात्र छात्रा मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें