दिल्ली में मात्र 17 लाख से कम उपभोक्ताओं को मिलता है जीरो बिजली बिल, 70 फीसदी लोग देते हैं 2000 रुपये तक मासिक बिल - We News 24 Digital

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

दिल्ली में मात्र 17 लाख से कम उपभोक्ताओं को मिलता है जीरो बिजली बिल, 70 फीसदी लोग देते हैं 2000 रुपये तक मासिक बिल

 

दिल्ली में मात्र 17 लाख से कम उपभोक्ताओं को मिलता है जीरो बिजली बिल, 70 फीसदी लोग देते हैं 2000 रुपये तक मासिक बिल





वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र काजल कुमारी 



नई दिल्ली :- दिल्ली सरकार हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करती है, लेकिन नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जीरो बिजली बिल पाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 17 लाख से भी कम है। दिल्ली में कुल 59 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत लोग 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक का मासिक बिल चुकाते हैं।

जीरो बिल उपभोक्ता संख्या:

  • जून में: 17 लाख
  • जुलाई में: 16.67 लाख
  • अगस्त में: 16.72 लाख



ये भी पढ़े-बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को लेकर लोगों में आक्रोश, किसानों ने निकाला मशाल जुलूस



बिजली बिल भुगतान की स्थिति:

  • 70 प्रतिशत से अधिक लोग बिजली बिल का भुगतान करते हैं।
  • लगभग 40 प्रतिशत लोग 2000 रुपये से अधिक का मासिक बिल भुगतान करते हैं।
  • 14 प्रतिशत लोग 1000-2000 रुपये के बीच का बिल भुगतान करते हैं।
  • कुल 59,36,466 उपभोक्ताओं में से 13,44,278 उपभोक्ताओं ने मई में 2000 रुपये से अधिक का बिल भुगतान किया।





हमारे twitter Page को Like करे

हमारे twitter Page को Like करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे Facebook Page को Likeकरे

हमारे Facebook Page को Likeकरे






सरकार और विपक्ष का दृष्टिकोण:

  • AAP सरकार का दावा: दिल्ली सरकार प्रति माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त और 400 यूनिट की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने वाली देश की पहली सरकार है।
  • BJP का विरोध: भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि बिजली सब्सिडी योजना से केवल छोटे वर्ग को फायदा हुआ है, जबकि बड़ी संख्या में घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। भाजपा ने वादा किया है कि अगर वे 2025 में सत्ता में आते हैं, तो सभी उपभोक्ताओं को 200 यूनिट 
  • बिजली मुफ्त देंगे और कमर्शियल उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली प्रदान करेंगे।



दिल्ली सरकार की नीति के प्रभाव: दिल्ली सरकार की नीति का उद्देश्य आम जनता को राहत प्रदान करना है, लेकिन इसे लेकर विभिन्न दृष्टिकोण और प्रतिक्रियाएँ हैं। जहां कुछ इसे लाभकारी मानते हैं, वहीं कुछ को लगता है कि इससे सभी वर्गों को समान लाभ नहीं मिल रहा है।



वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here