We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी:- जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर में रामबाबू सिंह के घर में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, जिससे आग के फैलने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। घटना में एक कमरे का सारा सामान जल गया, जबकि दूसरे कमरे का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े-एक तंवर ने आप का दामन छोड़ा तो दुसरे तंवर ने थामा ,तिन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर आप में शामिल
मेहसौल थाना पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आग के दौरान घर में रखा सिलेंडर सुरक्षित बच गया, जिससे संभावित बड़े हादसे को टाला जा सका। घटना में घर के अंदर रखे कपड़े और अनाज समेत हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है और पुलिस इसके पीछे के कारणों का पता लगा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें