We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / अंजली कुमारी
नई दिल्ली :- उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण गोरखपुर और कानपुर में बुधवार सुबह विजिबिलिटी घटकर महज 500 मीटर रह गई थी। राजस्थान में माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े-बिहटा सोनार मंडी में ज्वेलरी दुकान सहित तीन दुकानों में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हादसा
मध्यप्रदेश में भी ठंड का प्रभाव कम नहीं है, जहां कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। भोपाल में तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो पिछले 10 सालों में नवंबर का तीसरा सबसे कम तापमान है।
हमारे twitter Page को Like करे
हमारे WhatsApp Chenal को Join करे
हमारे Facebook Page को Likeकरे
जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में पिछले दो दिनों से बर्फबारी हो रही है। श्रीनगर में तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस और शोपियां में माइनस 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अनंतनाग और पुलवामा में भी तापमान माइनस 3.5 और माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस क्रमशः रिकॉर्ड किया गया है।
ये भी पढ़े-बदले कनाडा के सुर, ट्रूडो ने कहा पीएम मोदी पर लगे आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में तेज बारिश जारी है। असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है।
दक्षिण भारत के राज्यों में ठंड का असर कम है। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक सप्ताह से बारिश हो रही है, जो गुरुवार रात से कुछ थमी है। 25 नवंबर से दक्षिण भारत के राज्यों में फिर से बारिश होने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें