We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। अजमेरी नगर स्थित नूरी जामा मस्जिद से जुलूस की शुरुआत हुई, जहां सुबह 11 बजे से लोगों ने हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। इस मौके पर बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी उत्साहित दिखे और हाथों में झंडे लेकर जुलूस में हिस्सा लिया।
ये भी पढ़े-OYO होटल में हो गया कांड ,शादीशुदा प्रेमिका के साथ प्रेमी के कारनामे से पुलिस हैरान
बिहटा थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडेय को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। नूरी जामा मस्जिद के इमाम रजीउल्लाह हैदरी ने पैगंबर मोहम्मद के अमन और शांति के संदेश पर जोर दिया और सभी को इस इस्लामिक दिन हजरत पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस पर सभी को मुबारकबाद दी। कार्यक्रम में मुल्क की सलामती और शांति के लिए भी दुआ की गई।
ये भी पढ़े-गोलियों से थर्राया उतराखंड का जंगल, मुठभेड़ में रेंजर समेत चार लोग घायल
इस अवसर पर कई धार्मिक नेता और इमाम भी उपस्थित रहे, जिनमें वही इस मौके पर बिहटा जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद हैदर अली,सरफुद्दीनपुर मस्जिद के इमाम मोहम्मद जयीम, नूरी जामा मस्जिद के सेक्रेटरी मोहम्मद जावेद अख्तर कुरैशी,जावेद इकबाल रिजवी,अबु शोएब रिज़वी(मुंसी जी),मोहम्मद अमानतुल्लाह कुरैशी,हाफिज मरहुब,अदालत कुरैसी के अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें