डायबिटीज़ से बचना है तो मान लीजिए डॉक्टर एस कुमार की बात - We News 24 Digital

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 सितंबर 2024

डायबिटीज़ से बचना है तो मान लीजिए डॉक्टर एस कुमार की बात


डायबिटीज़ से बचना है तो मान लीजिए डॉक्टर एस कुमार की बात






We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / दीपक कुमार 


नई दिल्ली :- दुनियाभर में हर साल डायबिटीज़ से दस लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो रही है और यह बीमारी किसी को कभी भी हो सकती है. यह एक ऐसी बीमारी के तौर पर उभरी है जो बेहद तेज़ी से बच्चों से लेकर युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है. दरअसल, यह बीमारी तब होती है जब शरीर के अंदर रक्त में ग्लूकोज या शुगर की मात्रा जमा होने लगती है. इससे पीड़ित लोगों को हार्ट अटैक (दिल का दौरा) और हार्ट स्ट्रोक (हृदयाघात) हो सकता है. इसके साथ-साथ डायबिटीज़ से अंधापन, किडनी फेल और पैरों के निष्क्रिय होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.


 ये भी पढ़े-भारत में 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है डायबिटीज Diabetes,शुगर लेवल बढ़ने को डॉक्टर मान लेते डायबिटीज ,डॉ एस कुमार


विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़, दुनिया भर में इस समय 42.2 करोड़ लोग डायबिटीज़ यानी मधुमेह से पीड़ित हैं. बीते 40 सालों में मधुमेह की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या चार गुना बढ़ गई है. ये तो हो गई देश दुनिया की बात जो डायबिटीज को एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में देख है  तो आपको बता दूँ की इन डायबिटीज नाम के भुत आपको बिलकुल नहीं डरना है इस डायबिटीज का सफल इलाज आ चूका है और इनको लाने वाले है गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर तो आज हम आपको गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर के थेरपी सेंटर में लेकर चलते जिनका मानना है की डायबिटीज नाम की कोई बीमारी नहीं होता डायबिटीज एक भ्रम है दुसरे डॉक्टर बढ़े हुए शुगर लेवल को डायबिटीज मान कर इलाज शुरू कर देते है जो बहुत जानलेवा साबित हो सकता है .



ये भी पढ़े-BREAKING:-पटना जिले के बिहटा के एसबीआई मेन ब्रांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग।


तो आइये जनते  है  डॉक्टर साहब का नाम तो उनका नाम है  डॉक्टर एस कुमार जो Appropriate Diet Therapy Centre यानि उपयुक्त आहार चिकित्सा केंद्र के संस्थापक हैं . जो कहते है बढ़ी हुई शुगर को ना समझें डायबिटीज तो चलते है डॉक्टर एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre में जो दिल्ली के सफदरजंग में है . आज हम आपको सेंटर में आये लोगो से बात करेंगे की क्या सच में लोगो को डायबिटीज से निजात मिला या नहीं डॉक्टर एस कुमार किस तरीके से लोगो का इलाज करते है  ..तो आगे वीडियो में देखे डॉक्टर एस कुमार के थेरपी सेंटर में आने वाले लोग कैसे डायबिटीज नामक बीमारी से कोसो दूर हो रहे है .








वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

.com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here