We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / मनोज चन्द्रवंशी
उत्तर प्रदेश :- के झांसी मेडिकल कॉलेज में भयानक हादसा हुआ है जिसमें बच्चों के वार्ड में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में 10 बच्चों की जलने से मौत हो गई है. आग लगने के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज की बिजली काट दी गई है और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़े-सीतामढ़ी ,तेज रफ्तार स्कूली बस ने बाइक सवार को रौंदा,घटनास्थल पर ही हुई मौत,
सूचना मिलते ही शासन-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. आग लगने के बाद से ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. हालांकि आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं और अब तक 50-60 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बचाव दल खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाल रहे हैं. आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें