We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- राजधानी पटना से सटे बिहटा में बनने जा रहे हैं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के आवागमन को सुचारू रूप से चालू करने को लेकर बिहार और केंद्र सरकार के सहयोग से दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण एवं अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा निर्माण को लेकर कार्य तेजी से जारी है।जिसको लेकर शनिवार को पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने निर्माण कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान पटना जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे। साथ ही एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद थे।
जहां पटना डीएम ने सबसे पहले दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर दानापुर से लेकर बिहटा के एयरफोर्स स्टेशन तक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया इसके अलावा सड़कों पर चारों तरफ अतिक्रमण मुक्त कराने और जमीन अधिकरण को लेकर भी पटना डीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। इसके अलावा कन्हौली गांव में बनने जा रहे हैं अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा निर्माण को लेकर जहां एक तरफ बिहार सरकार के तरफ से लगभग 100 एकड़ जमीन अधिग्रहण करना है जिसको लेकर पटना डीएम ने बताया कि कन्हौली और पैनाठी मौजा में यह जमीन अधिग्रहण होना है और यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि इस अधिकरण में काम से कम लोगों का मकान आए।
इस संबंध में पटना डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बिहटा में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के आवागमन को सुचारू रूप से हो सके जिसको लेकर दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है ऐसे में जमीन अधिग्रहण को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया जहां निरीक्षण के दौरान सड़क के किनारे बने कई मकान दुकान आ रहा है साथ ही अतिक्रमण किए गए जगह को मुक्त करने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा जो भी समस्या आ रही है उसे जल्द से जल्द दूर करने का अधिकारी को निर्देश दिया गया।साथ ही डीएम ने बताया की कन्हौली बस अड्डा निर्माण को लेकर भी जमीन अधिग्रहण का कार्य जारी है और लगभग 100 एकड़ जमीन सरकार को अधिग्रहण करना है यह भी देखा जा रहा है कि अधिग्रहण के दौरान कम से कम मकान दुकान आए जिससे लोगों का नुकसान कम हो।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें