We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी :- केन्द्रीय रेलवे रेल यात्री संघ और कैट के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15557 / 15558 को रोजाना चलाने की मांग की है। यह ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल तक सीतामढ़ी और अयोध्या होते हुए चलती है और वर्तमान में सप्ताह में केवल दो दिन संचालित होती है।
ये भी पढ़े-दिल्ली के करोल बाग में एक मकान ढह गया, मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका
सुन्दरका ने रेल मंत्री, अध्यक्ष रेल बोर्ड, महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल और समस्तीपुर रेल मंडल अध्यक्ष को 18 सितम्बर 2024 को पत्र लिखकर इस मांग को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने बताया कि इस रूट पर विकल्प की कमी के कारण यह ट्रेन अत्यंत महत्वपूर्ण बन चुकी है और यात्रियों की भारी संख्या के कारण ट्रेन में लगातार वेटिंग टिकट हो रहे हैं।
ये भी पढ़े-कौन है 25 हजार की इनामी लेडी डॉन काजल खत्री, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने इस ट्रेन में एसी कोच जोड़ने की भी मांग की है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने आग्रह किया है कि अमृत भारत एक्सप्रेस को रोजाना चलाया जाए।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें