We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा :- गुरुवार को बिजली मेंटेनेस कार्य को लेकर बिहटा के 33केवी 3,4और 5 फ़ीडर में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00बजे तक बाधित रहेगी बिजली।जिसके कारण बिहटा टाउन ,श्रीरामपुर,मनेर रोड,डुमरी,बिशनपुरा,
ये भी पढ़े-जनता की मांग :- सीतामढ़ी के लिए आनंद विहार दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस रोजना चलाया जाए
बिशंभरपुर, पैनाल,श्रीचंदपुर, कन्हौली, पतसा,देवकुली गांव,कोरहर और गोखुलपुर आदि गांव प्रभावित होगी। इसके साथ ही 33केवी बिहटा के परेव फीडर में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी जो दोपहर 1बजे से लेकर 3बजे तक रहेगा।जिसके कारण लई, बभन लई,परेव, निसरपुरा, कौरिया,पाली , कुंजवां,बिलाप,नगर बिहटा, नथुपुर आदि लोग शामिल है।
ये भी पढ़े-दिल्ली के करोल बाग में एक मकान ढह गया, मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका
इस सम्बन्ध मे सहायक विधुत अभियंता रंजित कुमार ने बताया की बिजली मेंटेनेस कार्य को लेकर 33केवी बिहटा और परेव फीडर बिजली मेंटेनेंस कार्य लेकर लगभग 4 घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जो सुबह 10बजे से लेकर दोपहर 3बजे तक बाधित रहेगी। इसलिए जो भी महत्वपूर्ण कार्य है उसको सुबह 10:00बजे से पहले कर लें।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें