We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:-राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड के कन्हौली गांव में बनने जा रहे हैं अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा के निर्माण के जमीन अधिग्रहण में अब ग्रहण लगता दिख रहा है। जहां कन्हौली गांव के तमाम ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर चक्का जाम किया और विरोध मार्च के साथ-साथ एक आम बैठक भी की। जहां इस विरोध मार्च में सभी लोगों ने जमीन अधिग्रहण के विरोध में जमकर नारेबाजी भी किया और कहा कि जान दे देंगे लेकिन जमीन और घर सरकार को नहीं देंगे।
ये भी पढ़े-आज बिहार के बिहटा में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
दरअसल पटना से सटे बिहटा प्रखंड के कन्हौली गांव में लगभग 100 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा का निर्माण होना है जिसको लेकर जमीन अधिग्रहण का काम सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है।लेकिन अब कन्हौली गांव के ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है जहां बुधवार को कन्हौली गांव के तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम लोगों के द्वारा बैठक किया गया। साथ ही चक्का जाम और विरोध मार्च निकाला गया।
ये भी पढ़े-जनता की मांग :- सीतामढ़ी के लिए आनंद विहार दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस रोजना चलाया जाए
वही कन्हौली गांव के स्थानीय सह सदीसोपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की जान देगे लेकिन जमीन और घर नहीं देगे। क्योंकि कन्हौली गांव में सभी आम किसान है और पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ जीवन ज्ञापन कर रहे हैं। साथ ही अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व में सरकार के द्वारा 25 एकड़ जमीन अधिग्रहण का बात सामने आया था जिसमें कन्हौली और पैनाठी मौजा शामिल था उसके बाद 50 एकड़ जमीन अधिग्रहण का बात सामने आया है। जिसमे भी कन्हौली मौजा में 13 एकड़ जबकि पैनाठी
ये भी पढ़े-दिल्ली के करोल बाग में एक मकान ढह गया, मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका
मौजा में 37 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव हुआ था लेकिन अब पटना जिलाधिकारी के द्वारा जानकारी मिली है कि 100 एकड़ जमीन अधिग्रहण होना है जो कन्हौली मौजा का सबसे ज्यादा जमीन शामिल है जिसके कारण हमारे गांव में 300 से ज्यादा घर हैं आबादी 5000 से ऊपर है अगर ऐसी स्थिति हुई तो हम सभी लोग सड़क पर आ जाएंगे। इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि कन्हौली के अलावा
पैनाठी मौजा में या दोनों मौजा में जमीन ले ताकि हम सभी लोगों का घर बच सके अगर ऐसी स्थिति नहीं बनती है तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन होगा और जान दे देंगे लेकिन जमीन और घर सरकार को नहीं देंगे
आपको बता दे कि लगभग 2 सप्ताह पूर्व पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने खुद कन्हौली बस अड्डा निर्माण और दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर निरीक्षण किया था। उस वक्त पटना डीएम के द्वारा बताया गया कि कन्हौली गांव में बनने वाले बस अड्डा में लगभग 100 एकड़ जमीन अधिग्रहण होना है हालांकि सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि इस जमीन अधिग्रहण में कम से कम कन्हौली गांव के घर को लिया जाए।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें