बिहार के सीतामढ़ी जिले के इस पंचायत को मिलेगा बाल श्रम मुक्त पंचायत का टैग - We News 24 Digital

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

बिहार के सीतामढ़ी जिले के इस पंचायत को मिलेगा बाल श्रम मुक्त पंचायत का टैग

बिहार के सीतामढ़ी जिले के इस पंचायत को मिलेगा बाल श्रम मुक्त पंचायत का टैग


वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान 



सीतामढ़ी:- जिला के परिहार प्रखंड अंतर्गत बथुआरा पंचायत में श्रम संसाधन विभाग , विशेष किशोर पुलिस इकाई, सीतामढ़ी , बचपन बचाओ आंदोलन, ग्राम पंचायत एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति, बथुआरा के संयुक्त सहयोग से बाल श्रम के खिलाफ तीन साल की समर्पित यात्रा अब अपने मुकाम पर पहुंच गई है. बथुआरा पंचायत में न केवल सिर्फ तीन वर्षो तक बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया गया अपितु पंचायत के बाल मजदूरों को अन्य राज्य  से न सिर्फ मुक्ति दिलाई गई है, बल्कि इन सभी बच्चों को विद्यालय से भी जोड़ा गया है।



ये भी पढ़े-बिहटा कन्हौली में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय बस स्टेशन के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया।



अब बथुआरा पंचायत को बाल श्रम मुक्त पंचायत का मूर्त रूप देकर दिनांक 19.09.2024 को श्रम संसाधन विभाग, सीतामढ़ी की ओर से बाल श्रम मुक्त पंचायत का टैग बोर्ड प्रदान किया जाएगा एवं श्रम अधीक्षक श्री रमाकांत के द्वारा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में बाल श्रम मुक्त पंचायत की घोषणा की जाएगी। इसको लेकर बुधवार को घोषणा से पुर्व श्रम संसाधन विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बचपन बचाओ आंदोलन एवं सशस्त्र सीमा बल 51 वी वाहिनी के बैनर तले शांति नगर स्थित श्रम विभाग के कार्यालय से बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर बथुआरा पंचायत  श्रम अधीक्षक श्री रमाकांत के द्वारा एसएसबी के निरक्षक रवि शंकर प्रसाद , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्वेता कुमारी , वरुण कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन के केन्द्रीय प्रतिनिधि राकेश कुमार, मुकुंद कुमार चौधरी, चंदन मांझी , शिव शंकर ठाकुर, उदय पासवान के उपस्तिथि में रवाना किया गया । 



बथुआरा पंचायत के मुखिया धनेश्वर पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो पंचायत वासियों ने बाल श्रम के खिलाफ इस अनूठी पहल का मोर्चा संभाल कर जन जन को जागरूक कर बाल श्रम मुक्त पंचायत को और भी अटूट बनाए रखने के लिए जागरूक किया ।



ये भी पढ़े-आज बिहार के बिहटा में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित



 इस दोरान भारी संख्या में लोग अभियान में शामिल हुए एवं पंचायत के होटल , दुकान ,मोटर गैरेज संचालकों ने बाल श्रम नहीं करवाने का स्व घोषणा पत्र पंचायत के मुखिया धनेश्वर पासवान को देकर बाल श्रम मुक्त पंचायत की इस अनूठी पहल को समर्थन देकर बाल श्रम कभी भी नहीं करवाने का संकल्प लिया । श्रम अधीक्षक श्री रमाकांत , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्वेता कुमारी , पंचायत के मुखिया धनेश्वर पासवान एवं बचपन बचाओ आंदोलन के केंदीय प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बाल श्रम के खिलाफ इस अनूठी पहल के लिए पंचायत वासियों के प्रति आभार प्रकट किया है। अभियान को सफल बनाने में एसएसबी 51 वी वाहिनी, पंचायत समिति , वार्ड सदस्य ,बाल संरक्षण समिति सहित पंचायत वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।




वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here