We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / काठमांडू संवाददाता
काठमांडू :- नेपाल में मौसम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण पिछले 24 घंटे में 112 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 64 लोग लापता हैं और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। नेपाली सुरक्षा बलों के मुताबिक, कावरेपालन चौक में 34, ललितपुर में 20, धाडिंग में 15, काठमांडू में 12, मकवानपुर में 7, सिंधुपालचौक में 4, दोलखा में 3 और पंचथर और भक्तपुर में 5-5 लोगों के शव मिले हैं। इसके अलावा धनकुटा और सोलुखुम्बु में 2-2 और महोत्तरी और सुनसारी जिले में 1-1 शव बरामद हुए हैं।
हमारे WhatsApp Chenal को Join करे
ये भी पढ़े-सीतामढ़ी शहर में सड़क को चौड़ा करने के लिए चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
काठमांडू घाटी में भारी बारिश से काफी तबाही मची है। गृह मंत्री रमेश लेखक के अनुसार, नेपाली सेना, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन प्राधिकरण ने 77 में से 56 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। काठमांडू में 24 घंटे में 323 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले 54 वर्षों में सबसे अधिक है।
ये भी पढ़े-डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की ये दवाइयां लैब टेस्ट में फेल इनके सेवन से लीवर और किडनी पर पड़ेगा बुरा असर
नेपाल में मानसून आमतौर पर जून के महीने में आता है और सितंबर के अंत तक रहता है, लेकिन इस साल यह अक्टूबर तक जारी रह सकता है। नेपाली मौसम कार्यालय ने बताया कि इस वर्ष अब तक 1,586.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष 1,303 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। बाढ़ और बारिश से लगभग चार लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं।
- पिछले 24 घंटे में 112 मौतें, 64 लोग लापता, 100 से अधिक घायल।
- कावरेपालन चौक, ललितपुर, धाडिंग, काठमांडू सहित विभिन्न जिलों में शव बरामद।
- काठमांडू घाटी में भारी बारिश से तबाही।
- 56 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
- अब तक 1,586.3 मिलीमीटर बारिश, मानसून अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें