We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / गौतम कुमार
नई दिल्ली :- दिल्ली में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने सत्यापन प्रक्रिया के दौरान 40,000 राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं। यह फैसला तब लिया गया जब जांच में पाया गया कि कई कार्ड धारकों की जानकारी, खासकर उनके पते, फर्जी थे। इसके अलावा, जिन लोगों ने तीन महीने से अधिक समय तक राशन नहीं लिया था, उनके कार्ड भी जांच के दायरे में थे।
ये भी पढ़े-जम्मू कश्मीर भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मौत के घाट उतरा
दिल्ली में कुल 19 लाख राशन कार्ड धारक हैं, और इन कार्डों के माध्यम से करीब 71 लाख लोगों को राशन मिलता है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि रद्द किए गए राशन कार्डों की जगह नए लोगों के लिए राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। हालांकि, इसके लिए पात्र व्यक्तियों को नए आवेदन भरने होंगे।
जो लोग राशन कार्ड धारक हैं, वे सरकार की वेबसाइट पर जाकर यह जांच सकते हैं कि उनका राशन कार्ड रद्द हुआ है या नहीं।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें